राहगीरों से लूटपाट मामले में बनमनखी पुलिस ने चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 18 मार्च को रात्रि में कलभर्ट पुल के पास अपराधकर्मियों द्वारा एक टोटो चालक से भाड़े पर तय कर रास्ते में टोटो चालक का मोबाईल, पैसा तथा टोटो लूट लेने को लेकर मामला प्रतिवेदित हुआ था। कांड दर्ज किया गया था। उक्त लूट-पाट की घटना के उदभेदन हेतु मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई संतोष कुमार, एसआई पवन कुमार चौधरी के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा उक्त कांड का मानवीय/तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए दिनांक 26 मार्च की रात्रि में बनमनखी थाना अंगर्तत ग्राम पिपरा में छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में लूटा गया मोबाईल, लूटी गई टोटो का बैटरी, स्टेपनी बरामद किया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं मोबाईल भी जप्त किया गया।
बनमनखी
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140