बीजापुर छत्तीसगढ़ 50 नक्सलियों ने किया आत्मसर्पण
बीजापुर छत्तीसगढ़
मार्च 2026 तक नक्सलियों ने समूल सफाए सफाए के लक्ष्य के साथ डबल इंजन सरकार के तरफ से चल रहे अभियान के तहत रविवार को बड़ी सफलता मिली ।
50 नक्सलियों ने किया आत्मसर्पण अंदरूनी क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्य ओर पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस के समझ आत्मसर्पण कर दिया ।

68 लाख तक के इनामी नक्सली शामिल थे
नक्सलियों की इकलौती बटालियन, नक्सल कंपनी और प्लाटून के इकलौते सदस्य भी शामिल थें।

नक्सल संगठन को लगा झटका इस तरह से आत्मसमपर्ण करने पर नक्सलियों के सरगना संगठन को लगा तगड़ा झटका ।।
बीजापुर एसपी ने दिया बयान एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इनमें आठ लाख के इनामी रविन्द्र करम,रोनी पारसिक शामिल थे सबको 25 हजार सहायता स्वरूप प्रोत्साहन राशि दिया गया .।

पुनर्वास की हो रही व्यवस्था गौरतलब है कि गृहमंत्री अमितशाह के मार्च 2026 तक नक्सलियों के समूल सफाए के अभियान के तहत दिए गए डेडलाइन्स के बाद से प्रदेश में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज हुआ है ।
सोर्स दैनिक जागरण…pic AI
Wou
Thank u