केंद्र संख्या 74 पर हुआ सफलतापूर्वक अन्नप्राशन ।
सेविका नीलम देवी और सहायिका विमला देवी के देख रख में हुआ अन्नप्राशन ।
गौरतलब है कि महीने के 19 तारीख को होता है अन्नप्राशन।

फोटो साभार नीलम देवी …केंद्र संख्या 74..
जिसमें सेविका बच्चों को कैसे पौष्टिक आहार देना है ।मां को क्या सब सेवन करना चाहिए ये सब बातों की जानकारी देती हैं ।

फोटो साभार नीलम देवी …केंद्र संख्या 74..
अन्नप्राशन के दौरान बच्चों को एक नई कटोरी और चम्मच भी दिया जाता है और खीर सेंटर पर ही बनाया जाता है और बच्चों का मुंह झूठा किया जाता है.
गौरतलब है की यह केंद्र दरभंगा जिला के जाले ब्लाक के अंतर्गत आता है . और इसकी देखभाल सेविका नीलम देवी बहुत ही बढ़िया तरीके से करती हैं .