पूर्णिया के 260 थैलीसीमिया मरीज के लिए चलंत रक्त संग्रह वाहन 1 से 8 मई तक करेगी रक्त संग्रह, आज प्रह्लाद स्थान बनमनखी से शुरुआत !

थैलीसीमिया मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पूर्णिया में अभी 260 मरीज चिन्हित है जिसे हर 15 से 20 दिनों पर रक्त चढ़ाना पड़ता है। समय-समय पर पूर्णिया के कई सामाजिक संगठन रक्त संग्रह कैम्प लगाकर थैलीसीमिया मरीज के लिए रक्त उपलब्ध कराते हैं, फिर भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी महसूस की जाती है। इसी कमी को पूरा करने के लिए थैलीसीमिया संघ परिवार ने एक चलंत रक्तदान अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान को शुरू करने के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया के सिविल सर्जन महोदय ने रेड क्रॉस सोसायटी लाइन बाजार के माध्यम से चलंत रक्त संग्रह वाहन एवं मेडिकल टीम उपलब्ध कराई है जो स्वागत योग्य कदम है। सहयोगी के रूप में श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, तौफीक आलम, पंकज श्रीवास्तव, मुरारी सिंह, भी०भी०आई०टी० के निदेशक राजेश मिश्रा, युथ होस्टल के सिद्धार्थ प्रताप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के पवन कुमार पोद्दार, थैलीसीमिया संघ परिवार के शुभम कुमार एवं पवन कुमार के पहल पर चलंत रक्त संग्रह वाहन 1 से 8 मई तक रक्त दाताओं तक पहुंच कर रक्त संग्रह करेगी। विदित हो कि 8 मई को विश्व थैलीसीमिया दिवस भी है। रक्त दाताओं को कहीं जाकर रक्तदान करने की आवश्यकता नहीं है। अपने सुविधानुसार रक्त संग्रह वाहन को बुलाकर रक्तदान कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है जो निम्न है- 6203439386, 9570996170, 9431060669, 9431097188.
चलंत रक्त संग्रह वाहन जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस वातानुकूलित भैन में तीन रक्तदाता एक साथ बैठकर रक्तदान कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 1 मई बृहस्पतिवार सुबह को बनमनखी के प्रह्लाद स्थान से की जाएगी। फोन कॉल पर वाहन रक्तदाता तक पहुंच कर रक्त संग्रह करेगी। पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि थैलीसीमिया बिमारी एक अभिशाप है। इस बीमारी से ग्रसीत बच्चों में बोन मैरो में ब्लड नहीं बन पाता है, आयरन जमने लगता है, शरीर में ब्लड की कमी के कारण ब्रेन हेमरेज, हार्टअटैक जैसी जानलेवा समस्या बनी रहती है। समय-समय पर रक्त चढ़ाना ही एक मात्र उपाय है। ऐसे जानलेवा बीमारी से ग्रसीत बच्चों एवं मरीजों को बचाने के लिए रक्तदान करना बहुत बड़ा दान यानी महादान एवं मानव सेवा है। थैलीसीमिया सेवा संघ परिवार के शुभम कुमार, पवन कुमार के साथ साथ सहयोगी सामाजिक संगठन व संस्था सदस्य श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, पंकज श्रीवास्तव, आतिश सनातनी, राहुल राज, विहिप के पवन कुमार पोद्दार, विनित भदोरिया, शिवशंकर तिवारी, रामकुमार यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता तौफीक आलम, बालाजी सेवा संघ के नीतीश वर्णवाल, विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के सोनू सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी संघ के आशिष गोस्वामी, ग्रीन पूर्णिया के डाक्टर अनिल कुमार गुप्ता, साइकिल एसोसिएशन के विजय शंकर, नवीन सिंह, श्रीराम जानकी महावीर मंदिर के आदित्य कर्ण, आदित्य केजरीवाल, आदि ने रक्तदाताओं से आह्वाहन किया है कि थैलीसीमिया संघ परिवार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बनकर थैलीसीमिया मरीज के जान बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर रक्त संग्रह अभियान को सफल बनाएं। बनमनखी प्रह्लाद स्थान में होने वाले रक्तदान अभियान की शुरुआत के अवसर पर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी, बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रंजीत गुप्ता, संतोष चौरसिया, शिवशंकर तिवारी, गुड्डू चौधरी के साथ साथ कई अनेक सामाजिक,धार्मिक, सांस्कृतिक संगठन के गणमान्य प्रमुख लोग शामिल रहेंगे।
रिपोर्ट – बिट्टू कुमार