भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच से लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम का सिलेक्शन होने से पहले टेस्ट करियर को टाटा बाय – बाय कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई और अपने दिल की बात कही। भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा के लिए हालिया फॉर्म चिंता का विषय था। यही वजह है कि उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि संभव है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका सिलेक्शन न हो या कप्तानी से हटा दिया जाए। इस बीच उन्होंने अचानक यह फैसला लेते हुए हर किसी को चौका दिया है।

क्रिकेटर रोहित शर्मा के लिए आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रही, जिसमें वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। आलोचना जब होने लगी तो उन्होंने आखिरी टेस्ट, जो सिडनी में खेला गया था, की प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने का फैसला किया। उसी समय इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब थम गया है। हालांकि, रोहित शर्मा इसके बाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने इससे इनकार किया।

वहीं रोहित शर्मा ने अपनी टेस्ट कैप इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए रिटायरमेंट स्पीच में लिखा- “हेलो एवरीवन! आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा। अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है। सालों से मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे में अपने देश के लिए खेलता रहूंगा।”
सोर्स – नव भारत टाइम्स , पूजा सिंह के कलम से