अनुमंडल के सरसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 124.93 ग्राम स्मैक1898 रुपये एक मोटरसाइकिल तीन मोबाइल के साथ साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
संपादित (edited by): रजत रंजन
फोटो साभार: बिट्टू कुमार

बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 12 मई को सरसी थाना अंतर्गत गुप्त सूचना मिली कि स्मैक लेकर पूर्णियां से सरसी के रास्ते आने वाला है। सूचना के सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। मेरे नेतृत्व सरसी थानाध्यक्ष मनीष चन्द्रा, एसआई आयुष राज, एएसआई रितेश कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार गठित टीम के द्वारा सरसी लिबरी पुल के पास वाहन चेकिंग के क्रम में छापेमारी कर दो स्मैक तस्कर टिंकू यादव, मो. अनवर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में मादक पदार्थ तस्करी मे संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया।