बनमनखी मक्का व्यवसाई के साथ लूट पाट की घटना
बनमनखी
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140
बनमनखी अनुमंडल के नगर परिषद के वार्ड नंबर बीस नेशनल हाइवे एक सौ सात नगराही मोर के समीप एक मक्का व्यवसाई के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया गया ।मक्का और महिन्द्रा का ट्रेक्टर उसपे लदा मक्का 166 बोरा वजन लगभग एक सौ क्विंटल लेकर अपराधी फरार ।मामला बनमनखी थाना मे दर्ज।वही मक्का व्यवसाई चन्दन साह ने बताया कि बिती रात्री मै अपने घर मोहनिया से ट्रेक्टर पर मक्का लोड करवा कर गोकुलपुर भेजा ।पर बनमनखी के नगराही मोर पर मेरा गाडी और मक्का अपराधियो ने लूट लिया ।मुझे मेरे ड्राईवर के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई। पूरा दिन खोज बिन किऐ गाडी का नही मिलने पर अभी बनमनखी थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाया हूं।
वही ड्राइवर राजेश कुमार ने बताया हम चन्दन साह के घर पर ट्रेक्टर पर एक सौ छियासट बोरा मक्का लोड कर गोकुलपुर पर जा रहे थे ।इसी दरम्यान बनमनखी के नगराही मोर के पास एक मोटरसाइकिल पर चार लोग मेरे गाडी के पास आगे पीछे कर कर रहे थे हम गाडी थोडा स्लो किये क्योकि सामने से ट्रक आ रहा था ।इसी दरम्यान दो लोग मेरे गाडी पर चढ गये और गाली देकर गाडी पर से उतार दिये ।और दो लोग मुझे मोटरसाइकिल पर बैठा कर ऑख पर गमछा बांध दिया और गाडी लेकर चल दिये ।जब मेरा ऑख खोला तो सुबह हो चुका था और दोनो के मुंह पर गमला बाॅधा हुआ था ।बोला अगर चन्दन साह का गाडी है तो हम बोले नही ।गाली देते हुऐ बोला कि उसका गाडी होता तो आग लगा देते ।मक्का और गाडी दोनो मे ।फिर हम बनमनखी बस स्टैण्ड पैदल आऐ और दुसरे से मोबाइल लेकर चन्दन साह को इस बात की जानकारी दिऐ ।