कान्स फिल्म फेस्टिवल में नैंसी त्यागी ने बिखेरा अपना जलवा
written by Pooja Singh …
Edited by Sadhana Bhushan
pic credit goes to google ..
source India TV
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में रेड कार्पेट पर अब तक कई भारतीय और विदेशी कलाकार और मशहूर हस्तियों ने अपने अलग अंदाज से जलवा बिखेरा लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार भी नैंसी त्यागी ने अपने लुक से सबको हैरान किया। नैंसी त्यागी ने पहले दिन गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाला फिटेड गाउन पहना और अपने लुक से सबको चौंकाया।
वहीं, दूसरे दिन नैंसी त्यागी ने एक बेहद ग्लैमरस शॉर्ट क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहनी और रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी जिसे देख लोगो ने जमकर उनकी तारीफ की।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, नैन्सी त्यागी ड्रेस बनाने और पहनने के लिए फेमस हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कान्स लुक को लेकर एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन पोस्ट किया था। इसी के साथ उन्होंने Brut के साथ बातचीत में भी इस ड्रेस को यह कहते हुए अपनी मां को डेडिकेट किया कि ये उनकी मां का फेवरेट कलर है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसे बनाने में उन्हें 25 दिन का समय लगा था। जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही थी।
सोर्स – इंडिया टीवी