Reporting by Bittu Kumar…
बनमनखी (पूर्णियां ) बनमनखी प्रखंड कार्यालय में विधिवत् रूप से बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बनमनखी के विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा किया गया। सरकार द्वारा प्रायोजित सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं धरातल पर उन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सरकार ने बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया है।इस कमिटी में संतोष चौरसिया को बीस सूत्री अध्यक्ष, शैलेन्द्र मंडल को उपाध्यक्ष, दिलीप झा,नीरज सिंह, नवनीत सिंह, राजेश रंजन यादव, गुंजन शर्मा,प्रीती झा, गोवर्धन ऋषि,विजय मूर्मू, विनय कुमार विपिन, चन्द्र कान्त दास,ओम प्रकाश गुप्ता, सविता देवी, सुनील कुमार पासवान को बीस सूत्री सदस्य बनाया गया है।इस अवसर पर वहां उनके साथ बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार,अजय सिंह, दिलीप झा, नवनीत सिंह, शैलेन्द्र मंडल, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडु,नंदन विश्वकर्मा,राजीव राजा, राजेश रंजन यादव, गुंजन शर्मा, सुरेन्द्र साह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बिट्टू कुमार)-