पीयू सेमेस्टर टू परीक्षा फार्म की डेट बढ़ाया जाए:- विशाल
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
संपादित (edited by): रजत रंजन
फोटो साभार: बिट्टू कुमार

बनमनखी (पूर्णिया) – पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा फार्म डेट आगे विस्तारित की जाने को लेकर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व छात्र नेता विशाल कुमार ने कहा कि आज पूर्णिया विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर टू की गई परीक्षा का फार्म का लास्ट डेट है। बता दें कि अभी लगभग सभी महाविद्यालय में सैकड़ों छात्र छात्राएं परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। अपार कार्ड नहीं बनने के कारण बहुत छात्र छात्राएं का परीक्षा फार्म वेरिफाई नहीं हो रहा है।

महाविद्यालय से लगभग छात्र छात्राएं का आधार नंबर किसी अन्य मोबाइल नंबर से लिंक होने के कारण जो नंबर बंद हो गया खो गया है। ऐसे छात्र छात्राएं ABC I’d कार्ड नहीं बना पा रहें हैं, जिसके कारण महाविद्यालय से छात्र छात्राओं को फ़ार्म वेरिफिकेशन में समस्या आ रही है। आधार कार्ड में नंबर अपडेट होने में लगभग 32 घंटा लगता है। और उन्होंने कहा कि स्नातक सेमेस्टर 1 में जो छात्र छात्राएं सीआईए परीक्षा जो नहीं भी दिए थे उन छात्र छात्राओं का परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय महाविद्यालय के तरफ से भराया गया था, लेकिन अनुपस्थिति कर दिया गया है जिनके कारण छात्र छात्राओं का कहना है। जिनके कारण छात्र छात्राएं परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं।

इन पर विश्वविद्यालय प्रशासन को विचार करना चाहिए, ऐसे छात्र छात्राएं परीक्षा भरने दिया जाए। आज छात्र छात्राएं के समस्या को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरविंद सर से फोन से बात किया। उन्हें छात्र छात्राओं को हो रहे परेशानी के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया की परीक्षा फार्म की डेट आगे बढ़ाया जायेगा। और जो बच्चे सेमेस्टर वन मैं अनुपस्थित होने के कारण फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं उन पर भी विचार किया जाएगा।