RCB ने PBKS को हराकर आईपीएल 2025 का खिताब किया अपने नाम
रिपोर्ट: पूजा सिंह
संपादित (edited by): रजत रंजन
साभार: नव भारत टाइम्स
फोटो साभार: गूगल, Instagram (RCB)

वर्षों का इंतजार खत्म हुआ और विराट कोहली का सपना आखिरकार पूरा हुआ। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खिताब पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कब्जा जमाया। इसके साथ ही आईपीएल को 8वां चैंपियन मिल गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को रौंदकर अपने करोड़ों चाहने वालों बड़ा तौफ़ा दे दिया।


इस मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने 190 रन बनाए थे, जबकि पंजाब की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। वह जीत से सिर्फ 6 रन दूर रह गई, जबकि शशांक सिंह की 30 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से खेली गई नाबाद 61 रनों की पारी बेकार गई।



इस शानदार जीत की महक तभी मिल गई थी जब श्रेयस अय्यर एक रन पर आउट हुए। उस समय विराट कोहली का आक्रामक जश्न पूरी कहानी बयां कर रहा था। जब आखिरी ओवर में लगा कि अब जीत से कोई रोक नहीं सकता तो विराट कोहली की आंखों में आंसू थे। वह रो पड़े थे। वहीं दूसरी ओर, पंजाब के चाहने वाले निराशा में डूब चुके थे।