शिक्षक के अंतिम संस्कार में पहुंचे विधायक एवं श्री साह
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी नगर परिषद वार्ड नंबर 18 धीमा गांव के स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के पौत्र व राम सिंह जी के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह का निधन बीते दिन हृदय घाट से मौत हो गई थी। राजा सिंह निश्चल एवं स ह्रदय प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, हमेशा वह दूसरों के सहयोग एवं उनके हक की लड़ाई लड़ते रहते थे।

उनके संपीडन कर्म में मृतक के परिवार जनों को संवेदना एवं ढांढस बढ़ाने पहुंचे रुपौली के माननीय विधायक श्री शंकर सिंह एवं बनमनखी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अवधेश कुमार साह पहुंचकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किए। उन्होंने बताएं कि मृतक के परिवार जनों के साथ हम लोग हमेशा खड़े उतरेंगे।
