बनमनखी नगर परिषद के सड़क गढ्ढे मे तब्दील देखने सुनने वाला कोई नही।
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार

बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी नगर परिषद् वार्ड चौदह की स्थिति बद से बदतर हो गया है। बताते चले कि नाला के ऊपर बना ढक्कन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे कि स्कूल का बस भी आने जाने मे परेशानी होती है।

और तो और नगर परिषद् चौदह की स्थिति बदहाल है जहां कि सड़कों पर ही मवेशियों को बांधा जाता है जिससे कि लोगों को आने जाने मे काफी परेशानी होती है, जिसको लेकर अधिकारियों को भी कई बार आवेदन दे चुके पर देखने सुनने वाला कोई नहीं। ना तो पार्षद देखते है ना ही नगर परिषद के कार्यपालक। उक्त बाते वार्ड चौदह निवासी श्याम कुमार पासवान ने बताया।


