“11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम किया:-अभाविप
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय ग्राउंड पर अभाविप के नगर मंत्री प्रहलाद कुमार के नेतृत्व में विश्व योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिवशंकर तिवारी, अमितेश सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, शशिशेखर कुमार, योग ट्रेनर सोनू कुमार, ममता दी, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि प्रातःकाल में योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी ने योगाभ्यास किया। इसमें सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति और भ्रामरी प्रमुख रहे। उन्होंने कहा शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति की धरोहर बताया। प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने विद्यार्थियों को योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।

वहीं अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशिशेखर कुमार ने कहा कि हर साल 21 जून को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक बड़े उत्सव और उत्साह के साथ मनाती है। यह दिन भारत के हजारों साल पुराने योग अभ्यास को याद करने और इसे दुनियाभर में फैलाने का एक खास अवसर है। योग भारत की प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा रहा है। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।


कार्यक्रम का समापन देशहित और जनकल्याण की कामना के साथ हुआ। इस मौके पर जिला संयोजक साजन कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज कुमार, आयान एकेडमी के भवेष साह, संतोष झा, रामकिशोर, रंजित गुप्ता, अशोक पोद्दार, सुभम सोनी, गोल्डन झा, एवं अन्य सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।