कोशी कॉलोनी शिव मंदिर सड़क एवं बनमनखी नगर की समस्या को लेकर अनुमंडल कार्यलय में एक बैठक हुई
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी ( पूर्णिया) – बनमनखी अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा 10 दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी के द्वारा दी गई आवेदन के आलोक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, नगर परिषद् कर्मचारी मनोहर कुमार, वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि आरजू हक, विहिप शिष्टमंडल के शशि शेखर कुमार, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, संतोष झा, कोसी सिंचाई विभाग के एसडीओ सी डी रजक, अनुमंडल कार्यालय कक्ष में उपस्थित हुए।


अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोसी कॉलोनी शिव मंदिर के रास्ते गंदा पानी जमे रहने का त्वरित निष्पादन किया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आरजू हक ने कहा कि गंदा जमें पानी का निष्पादन हेतु 4/4 का एवं 15 फीट गहरे सात सूखता पानी रखने का आज से बनाना शुरू कर रहे हैं, जिससे गंदा पानी का जमाव सूखता में जमा होगा एवं वहां से पानी निकाल कर हम लोग बाहर फेंकेंगे।

जहां पानी लगता है, 2 फीट रोड का ऊंचाई भी कर देंगे, जिससे आम राहगीरों को एवं श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर की विभिन्न समस्याओं का भी समाधान हम लोग जल्द करेंगे।