धीमेश्वर धाम मंदिर के श्रावणी महोत्सव पोस्टर न होने से मचा बबाल
पूर्णियां
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140
पूर्णियां जिला के बनमनखी प्रखंड स्थित धीमेश्वर धाम मंदिर के श्रावणी मेला को राजकीय दर्जा प्राप्त है ऐसे में हर श्रावण मास में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार के श्रावणी महोत्सव के लिए विभाग के द्वारा जारी किए गए पोस्टर में स्थानीय मंदिर के तस्वीर नहीं होने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं स्थानीय निवासी आयुष कुमार ने इसको लेकर आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि ये दुर्भाग्य है कि स्थानीय कार्यक्रम के पोस्टर में स्थानीय मंदिर का तस्वीर नहीं है, आयुष ने कहा कि विभाग को अविलंब भूल सुधारते हुए नया पोस्टर लगाना चाहिए जिसमें स्थानीय मंदिर का तस्वीर हो।
आयुष ने इस दौरान मंदिर परिसर में कुव्यवस्था को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि श्रावणी मेला में फैले कुव्यवस्था को देखकर लगता है कि प्रशासन का ध्यान इस तरफ है ही नहीं।
आयुष ने कहा कि बाबा को चढ़ाए जाने वाले जल के कुंआ में जलस्तर काफी नीचे है जिस कारण जल निकालने में दिक्कत हो रहा है एवं जल में सिर्फ मिट्टी ही मिट्टी आ रही है। मंदिर के गर्भ गृह में एक भी बिजली का बल्ब नहीं लगाया गया है जिस कारण अंधकार बना रहता है। मंदिर परिसर में गंदगी और छोटे छोटे गड्ढे में जल जमाव के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आयुष ने प्रशासन से अपील की है कि इन समस्याओं का अविलंब समाधान करवाएं।