Greater Noida Medical University Student committed Suicide
ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में किया आत्महत्या
छात्रा की दोस्त ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे ।
टीचर ने प्रॉजेक्ट फेंक दिया , पीड़िता को क्लास से निकाल दिया
शारदा यूनिवर्सिटी में सुसाईड करने वाली के दोस्तों ने बताया सब।
सुसाइड नोट में लिखा दो शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप .
पुलिस ने छात्रा के कमरे से नोट बरामद किया जो की इस तरह से है .
” If I die, PCP and dental medical teachers responsible for it. Mahendra Sir and Sheery Ma’am are responsible for My death. They mentally harassed me and humiliated me. Because of them. I have been depression by long time. I want them to suffer the same. Sorry, I can’t live anymore.”
यह यूनिवर्सिटी नालेज पार्क स्थित गर्ल्स कालेज की घटना है पीडिता BDS दुसरे साल की छात्रा थी
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को postmortem के लिए भेज दिया है . सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुच गये इस घटना से छात्रों में आक्रोश है .
नाराज छात्रों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया . विश्विद्यालय प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी की .
नोट को कब्जे में लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया है .