Stampede at Haridwar’s Mansa Devi temple, many people died*
*हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, कई लोगों की मौत**Stampede at Haridwar’s Mansa Devi temple, many people died*हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ है। कहा जा रहा है कि मंदिर के रास्ते पर अचानक से बिजली का एक हाई वोल्टेज तार गिर गया। इसके चलते अफरातफरी और बाद में श्रद्धालुओं में भगदड़ मची। राहत और बचाव कार्य जारी है। मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में बहुत प्रसिद्ध मंदिर है। यह बिलवा पर्वत पर स्थित है। भगदड़ मंदिर की सीढ़ियों पर मची। मनसा देवी को भगवान शिव और माता पार्वती की सबसे छोटी बेटी माना जाता है। महाभारत के अनुसार, इनका वास्तविक नाम जरत्कारु है। मनसा देवी के भाई-बहन गणेश, कार्तिकेय, देवी अशोकसुंदरी, देवी ज्योति और भगवान अय्यपा हैं।जहां हर साल सावन महीने में हरिद्वार में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है।सोर्स – अमर उजाला
written by pooja Singh