When Mercedes got submerged in rainwater, the owner got furious and sent a notice to the Municipal Corporation Commissioner

बारिश के पानी में डूबी मर्सिडीज तो आग बबूला हुआ मालिक, नगर निगम आयुक्त को भेजा नोटिस
Written by pooja Singh.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अजीबो – गरीब मामला सामने आया है। यहां मर्सिडीज कार के मालिक ने गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजकर 5 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है। 23 जुलाई की सुबह भारी बारिश के दौरान साहिबाबाद में जलभराव वाली सड़क पर शख्स की मर्सिडीज कार खराब हो गई थी। जिसके बाद उसने नगर निगम आयुक्त को नोटिस भेजा है।

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 11 में रहने वाले अमित किशोर ने 60 लाख रुपये में साल 2018 में मर्सिडीज GLA 200D खरीदी थी। उन्होंने गाजियाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर को भेजी कानूनी नोटिस में कहा है कि उनकी कार पूरी तरह सही से काम कर रही थी, लेकिन साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके में बारिश के बाद जलभराव की वजह से कार फंस गई और पूरे 2 घंटे तक फंसी रही। कार में पानी जाने की वजह से उसमें खराबी आई और दोबारा स्टार्ट भी नहीं हुई।
कार के मालिक ने बताया कि जब काफी देर तक उनकी कार स्टार्ट नहीं हुई तो आखिरकार उन्हें क्रेन बुलाकर उसे टो कराना पड़ा। कार को क्रेन से नोएडा स्थित सर्विस सेंटर लेकर गए, जहां उसे ठीक करने का खर्चा 5 लाख रुपये बताया गया। पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता किशोर ने इससे पहले भी ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायत की थी कि उनके इलाके में अक्सर जलभराव रहता है, जिससे आम आदमी को नुकसान पहुंचता है।

कार के मालिक ने अपने वकील के जरिये गाजियाबाद के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर को भेजे नोटिस में कहा, ‘आप अपनी संवैधानिक ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे। म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, पब्लिक हेल्थ एक्ट और इनवॉयर्नमेंटल प्रोटेक्शन लॉ के तहत आपके काम में लापरवाही साबित हुई। इसकी वजह से शिकायतकर्ता को मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचा है। इसकी क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी कॉरपोरेशन और उसके कमिश्नर की है। अगर 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो कमिश्नर के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।’
म्यूनिसिपल कमिश्नर ने वैसे तो लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया लेकिन सूत्रों के अनुसार, कमिश्नर ने कहा कि शिकायतकर्ता को यह साबित करना होगा कि उनकी कार जलभराव की वजह से खराब हुई है। अगर उनकी कार जलभराव की वजह से खराब हुई है तो ऐसा अन्य कार मालिकों के साथ क्यों नहीं हुआ, जो उसी सड़क से गुजरी हैं। 23 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट आईएमडी ने पहले ही जारी कर दिया था। इससे पूरे एनसीआर में जलभराव की समस्या हुई, लेकिन कहीं और से वाहन खराब होने की शिकायत नहीं मिली।
सोर्स – न्यूज 18 हिंदी