सोनी राजस्थान ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की हुई चोरी
पूर्णियारिपोर्ट- बिट्टू कुमारMob-9471650140 *ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी* पूणियां जिले के बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 राधाकृष्ण मंदिर स्थित सोनी राजस्थान ज्वैलर्स में पहले दुकान में रेंकी किया फिर ग्राहक बनकर लाखों की चोरी कर नौ-दो ग्यारह हो गए,पुलिस जांच में जुटी। व्यवसायी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि दो ग्राहक मेरे प्रतिष्ठान पर आये आभूषण बोला दिखाने समान निकालकर पैसे कम होने की बात बताई ग्राहक ने कहा एटीएम से निकासी कर आते हैं। पुनः फिर दुकान पर आये बोला एटीएम से 10 हजार का निकासी हुआ और फिर अपनी बातों में उलझाता रहा,इसी दरमियान काउंटर में रखे 160 ग्राम सोने के आभूषण लेकर चले गए। व्यवसायी ने बताया जिसकी बाजार मूल्य 18 लाख रूपये हैं। जब सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो पता चला चोर चोरी कर भाग गए।व्यवसायी ने बनमनखी थाना में आवेदन देकर आभूषण बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। इस मामले में बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।