मनीषा हत्याकांड ने पकड़ा तूल, लोगो ने इंसाफ के लिए निकाला कैंडल मार्च
Written by Pooja Singh.
edited by Sadhana Bhushan.

हरियाणा के भिवानी जिले के सिंघानी गाँव में 19 वर्षीय महिला शिक्षिका मनीषा की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस हत्याकांड को लेकर रेवाड़ी के लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला है। मनीषा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए रविवार को स्थानीय नागरिकों और शिक्षकों ने रेवाड़ी के बुधपुर रोड स्थित अंबेडकर पार्क से कंकर वाली बगीची मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जो कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा सरकार में आज बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि निर्भया कांड के बाद भले ही कड़े कानून बनाए गए हों, लेकिन अपराधियों में उन कानूनों का कोई डर नहीं है।
जाने क्या है मामला?
11 अगस्त को मनीषा प्ले वे स्कूल के पास ही कॉलेज में बीएससी में दाखिला लेने के लिए गई थी, लेकिन बीच में ही लापता हो गई। इस बीच उसका फोन भी बंद हो गया था। बाद में बीच बीच में फोन ऑन और ऑफ हुआ।
वही परिजनों ने जब पुलिस को बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दी तो पुलिस ने खोजने के बजाए कहा कि किसी के साथ भागकर शादी कर ली होगी और घर लौट आएगी। मामले पर ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा भड़का तो उन्होंने नागरिक अस्पताल में धरना दिया था।
सोर्स – जनता से रिश्ता