पुतिन ने किया मोदी को फोन
*पुतिन ने किया पीएम को फोन , अलास्का में ट्रंप से हुई मीटिंग पर की बात*सोमवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी से की बात। पुतिन ने अलास्का में हुई ट्रंप के साथ हुई वार्ता पर चर्चा की। पीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक्स (X) पर लिखा कि मुझे मेरे दोस्त (पुतिन) का फोन आया। उन्होंने अलास्का में हुई राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीटिंग के विषय में बताया। भारत हमेशा से यूक्रेन में शांति चाहता है। हम इसके लिए हर कोशिश का समर्थन करते हैं। आने वाले दिनों में भी हम इस विषय में बात करते रहेंगे।*साभार: नवभारत टाइम्स