Bringing Today's Stories and news to Your Screen

EntertainmentNews

थ्री इडियट फिल्म से मशहूर हुए इस दुनिया को कहा अलविदा

Written by pooja Singh

edited by Sadhana bhushan

*थ्री इडियट्स फिल्म से मशहूर हुए इस एक्टर ने दुनियां को कहा अलविदा* थ्री इडियट्स फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) ने 91साल के उम्र में इस दुनियां को अलविदा कह दिया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और अचानक बीती रात वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। Achyut Potdar ने 3 इडियट फिल्म में प्रोफेसर का मशहूर किरदार निभाया था।अच्युत पोतदार का जन्म 22 अगस्त 1934 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने इकोनॉमिक्स में पीजी की पढ़ाई की और फर्स्ट क्लास के साथ यूनिवर्सिटी मेडल हासिल किया था। 1961 में पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वे मध्य प्रदेश के रीवा में प्रोफेसर बने। इसके बाद अच्युत पोतदार भारतीय सेना में शामिल हुए और 1967 तक सेवा की। उसके बाद वे कैप्टन के पद से रिटायर हुए। सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने लगभग 25 सालों तक इंडियन ऑयल में एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया और 1992 में वहां से भी रिटायर हो गए थे।अच्युत पोतदार ने फिल्मी दुनिया में बहुत बाद में कदम रखा। उन्होंने 80 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि और पहचान 3 इडियट्स फिल्म से मिली थी। वहीं इनके जाने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके परिवार में दुःख का माहौल छाया हुआ है।सोर्स – पत्रिका न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *