अगर आप लिपस्टिक लगाते हैं तो हो जाए सावधान
written by Abhishek Thakur
*ना खरीदें ऐसी लिपस्टिक, हो सकता है नुकसान*ऑर्थोपेडिक डॉ. वोरा ने हाल ही लिपस्टिक के बुरे प्रभाव के विषय में बताया है। उनके अनुसार कुछ लिपस्टिक महिलाओं की पीरियड्स को भी प्रभावित करती है।उन्होंने कहा, अगर पैकेट पर BPA (विस्फेनॉल A) है। यह रसायन एस्ट्रोजन की तरह काम करता है। और, हार्मोनल सिस्टम को प्रभावित करता है। लिपस्टिक की पैकिंग पर अगर “PPA मुक्त” या “पैराबेन मुक्त” दिखे, तभी इस्तेमाल के लिए खरीदें।*साभार: लोकमत न्यूज*