28 वर्षीय निक्की भाटी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत खड़े किए कई सवाल
written by AI
edited by Sadhana bhushan
नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट से महिला की मौत पर उठे सवाल, परिवार और पुलिस के बयान में विरोधाभास
ग्रेटर नोएडा, 30 अगस्त: ग्रेटर नोएडा में 28 वर्षीय निक्की भाटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। निक्की की मौत कथित रूप से घर में सिलेंडर ब्लास्ट के चलते हुई थी। लेकिन घटना के बाद पुलिस जांच और परिवार के बयानों में गंभीर विरोधाभास सामने आए हैं।निक्की का ‘डाइंग डिक्लेरेशन’डॉक्टरों को दिए अपने अंतिम बयान (dying declaration) में निक्की ने कहा था कि वह रसोई में खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर फटने से उसे गंभीर जलन हो गई। हालांकि, यह बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज नहीं हो सका क्योंकि निक्की की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई।पुलिस की जांच में नया मोड़ पुलिस जांच में सामने आया कि रसोई से सिलेंडर नहीं, बल्कि एक खाली थिनर की बोतल और लाइटर बरामद हुआ। इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका को खारिज कर दिया है।परिवार का विरोध और पोस्टमार्टम विवादमृतका के परिजनों ने शुरू में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि इससे शव को और नुकसान होगा। हालांकि, पुलिस और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिवार ने अंततः पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत जलने से हुई है।बहन की गवाही और शक की सुई निक्की की छोटी बहन कंचन, जो उसी परिवार में ब्याही गई है, ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन को आग में जलते देखा। उसने मोबाइल फोन एक हाथ में पकड़े-पकड़े पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह बेहोश हो गई और निक्की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।पुलिस सूत्रों का कहना है कि कंचन डर के कारण ससुराल पक्ष को सीधे तौर पर दोषी ठहराने से बच रही है।वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है।
जांच में यह भी सामने आया है कि निक्की और उसके पति विपिन के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ चुकी थी और यह मामला अक्सर परिवार में विवाद की वजह बनता था।अभी भी जारी है जांच – पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, परिवार की ओर से हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है।—👉 यह मामला अभी भी जांच के अधीन है और आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।-
