सीवर खुदाई के दौरान एस् एल ऍफ़ वेद विहार में पलटी बाइक
लोनी क्षेत्र के वेद विहार में सीवर का कार्य जगह जगह चल रहा है . रोड बनती नहीं की टूट जाती है . हर जगह गड्ढे फिसलन सडकपर मिट्टी भरी पड़ी है .

c ब्लाक के बिजली घर के सामने सीवर का कार्य तेजी से चल रहा है . इसमें एक बाइक जिसमें दो लड़के सवार थे उस गड्ढे में गिर गये /
लेकिन उन्होंने किसी लोहे के छड को पकड लिया था / जिससे उनकी जान बच गयी फिर बाद इ जैसे तैसे बाइक को जे सी बी की मदद से निकला गया /
