Bringing Today's Stories and news to Your Screen

NewnessUncategorized

घने कोहरे के साथ कोल्ड डे के आसार, सार्वजनिक स्थलों पर महसूस की जा रही है अलाव की जरूरत

घने कोहरे के साथ कोल्ड डे के आसार, सार्वजनिक स्थलों पर महसूस की जा रही है अलाव की जरूरत
-बनमनखी -(पूर्णिया)(बिट्टू कुमार)बर्फीली हवाओं के साथ-साथ गलन का एहसास कराने वाली ठंड अब शामत बनने लगी है। एक तो हाड कांपने वाली ठंड और उस पर पछुआ का जोर गरीबों के लिए किसी विपत्ति के पहाड़ सा प्रतीत हो रहा है। यही वजह है कि इस सीजन में पहली बार दो दिनों से लोगों को अलाव की जरूरत महसूस हो रही थी। नगर परिषद बनमनखी सभापति श्री संजना देवी ने कहा घने कोहरे के साथ बफीॅली पछुआ हवा के प्रवाह से कनकनी बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण बीते तीन दिनों से धूप नहीं निकलने से अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। अत्यंत घना कोहरा छाए रहने के साथ कोल्ड डे जैसा हालत बने रहने की संभावना है। सभापति ने कहा लोगों को अलाव की जरूरत महसूस हो रही है। दरअसल ठंड का प्रभाव अचानक बढ़ जाने से शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लोगों को दैनिक कार्यों के करने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार के आदेश अनुसार तुरंत शहर में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कड़ाके की ठंड से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था हो रही है फुटपाथ, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन में अस्थाई आसरा बसाए बने लोगों पर यह ठंड आफत बनकर टूट रही है। सभापति संजना देवी ने कहा रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड ,चौक चौराहा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को ठंड में ठिठुरते होते हुए देखा जा रहा है। ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है ।नगर परिषद क्षेत्रांगत विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। चकला बस पडाव, सहरसा बस पड़ाव, अधिवक्ता संघ, निबंधन कार्यालय ,हृदय नगर चौक ,मंगल चंद चौक ,रहमान चौक ,वीर कुंवर सिंह चौक ,स्टेशन चौक मंदिर के पास, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक, मेहता चौक, आश्रय स्थल, स्वामी विवेकानंद चौक ,अनुमंडलीय अस्पताल, थाना परिसर कुल 18 जगह पर अलाव व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने परिषद सभापति ने कहा जरूरत पड़ने पर और जगह पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को ठंड में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *