आन बान शान के साथ लहराया गया तिरंगा
*आन बान शान के साथ फहराया गया तिरंगा, एसडीएम एसडीपीओ सहित कई पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी। * बनमनखी (पूर्णिया )(बिट्टू कुमार )-अनुमंडल कार्यालय भवन में आज स्वतंत्रता दिवस आन बान शान के साथ फहराया गया तिरंगा ,एसडीएम एसडीपीओ सहित कई पदाधिकारियों ने भारत के राष्ट्रिय ध्वज को दिया सलामी,बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में जगह-जगह धूमधाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के निवास, कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र प्रीतम के निवास कार्यालय एवं अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , अधिवक्ता संघ , प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्ड, मनरेगा में मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी रवीन्द्र तांती , नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष संजना देवी, थाना में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष संजय कुमार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। मौके पर राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारतवज, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, सीओ अजय कुमार रंजन, समाजसेवी नरेश यादव गणमान्य लोग उपस्थित हुए।