News आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ गोदभराई की रस्म November 7, 2025 Sadhana Bhushan जाले के बादयनाथपुर आंगनवाड़ी जिसकी सेविका नीलम देवी हैं । वो अपना हर कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से और प्रेम से करती हैं। गर्भवति महिलाओं को सही आहार लेने की सलाह देती हैं। उन्हें ताजी सब्जियां और फल उपहार में देती हैं।