बनमनखी पैसेंजर समाज के उपाध्यक्ष श्री भरत जी चौबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया
*बनमनखी (पूर्णिया) (बिट्टू कुमार)-बनमनखी अनुमंडल के पैन्सनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भरत जी चौबे का निधन सोमवार को सुबह 7 बजे हुआ। इस खबर से पैन्सनर समाज सहित समाज में शोक की लहर फैल गयी। भरत जी चौबे का निवास स्थल बनमनखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 के शिक्षा नगर में था। 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ। वह जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत् एसडीओ थे। उनके दो पुत्र एवं पांच पुत्री थे।रमेश रमण चौबे एवं राजेश रमण चौबे जो एल आई सी अभिकर्ता है।उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधान सभा सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि भरत बाबू प्रखर समाजसेवी, कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार एवं हंसमुख व्यक्ति थे। वे अब हम लोगों के बीच नहीं रहे। शोक व्यक्त करने वालों में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि , पेंशनर समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ शरण यादव, गृह विभाग अवर सचिव संजय ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, रंजीत गुप्ता, अमितेश सिंह, बी सुत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया,मुकेश पांडे ,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव ,नवीन यादव, संतोष झा,सुधीर यादव, मनोज दास, विक्रम सिंह, राजन सिंह, डॉ तरुण सिंह, वीर नारायण सिंह, सुबोध सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, गुंजन झा आदि।