बनमनखी में मनाया गया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
बनमनखी (पुर्णिया) – बनमनखी भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्णिया सदर के विधानसभा प्रभारी अवधेश कुमार साह के निज आवास पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में उनके राष्ट्र समर्पित जीवन और विचारधाराओं पर चर्चा की गई। आयोजक अवधेश कुमार साह ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी जन संघ संस्थापक थे उनका जीवन दर्शन “आज एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को मजबूती प्रदान करता है, वह मातृभूमि के प्रति समर्पण के भावनाओं के प्रतीक थे, उनकी विचारधारा आज भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूलन पासवान, जनार्दन सिंह वीर नारायण गुप्ता, त्रिवेणी गुप्ता, सुबोध कुमार साह इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अन्य सम्मानित लोगों ने भी हिस्सा लिया।
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार