बनमनखी दुर्गा मंदिरों का सभापति ने किया निरीक्षण
बनमनखी (पूर्णिया )(बिट्टू कुमार) नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां भगवती की पूजा आराधना धूमधाम से मनाई जा रही है ।दुर्गा पूजा के दौरान साफ_ सफाई की व्यवस्था को लेकर बनमनखी नगर परिषद काफी सजग है। सभापति संजना देवी एवं उपसभापति, वार्ड पार्षदों ने शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी दुर्गा मंदिरों का निरीक्षण किया। सभापति ने इस दौरान मौजूद सिटी मैनेजर, मुख्य सफाई निरीक्षक सहित नगर परिषद के कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। दुर्गा मंदिरों तक जाने वाली सड़कों को मोटरेबल किया जा रहा है। साथ ही पूजा पंडालों की साफ _सफाई की जा रही है। दुर्गा मंदिर एवं पूजा पंडालों तक जाने वाली सड़कों में वेपर एवं स्ट्रीट लाइट भी लगाई जा रहे हैं। साथ ही वार्डों में भी जहां-जहां लाइट खराब है उन्हें भी युद्ध स्तर पर ठीक करने का कार्य जारी है। सभापति के द्वारा संबंधित एजेंसी को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया की साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी ।इसके लिए नगर परिषद के पूरी टीम तत्पर है ।सभी पूजा पंडालोंमें साफ सफाई की व्यवस्था अलग से की गई है और जरूरत के अनुसार डस्टबिन भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा नगर परिषद द्वारा इस वर्ष स्वच्छता अभियान के तहत पूजा पंडालों में स्वच्छता से संबंधित बैनर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं ,ताकि पूजा पंडालों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। नगर परिषद द्वारा लगातार सभी पूजा पंडालों में साफ _सफाई, लाइटिंग ,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि का काम किया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभापति संजना देवी मुख्य बाजार स्थित राधा कृष्ण ठाकुर वाडी मंदिर के प्रांगण में स्थित दुर्गा पंडाल, रेलवे परिषद में स्थित दुर्गा मंदिर एवं अन्य पूजा पंडालों में पहुंचकर तैयारी की जायजा लिया ।मौके पर उपसभापति प्रमिला देवी, सिटी मैनेजर वैभव आनंद, वार्ड पार्षद अंजू देवी ,लता देवी, ममता देवी ,अंजू देवी, कमलेश्वरी राम ,श्यामानंद यादव ,सूरज मंडल, शंकर कुमार सुमन ,रूपेश कुमार यादव ,पंकज कुमार एवं कार्यालय कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार पासवान, संतोष बाल्मीकि एवं अन्य मौजूद थे।
