*बिहार बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉक्टर सुग्रीव कुमार का बनमनखी में शिव शंकर तिवारी ने किया भव्य स्वागत*बनमनखी ( पूर्णिया ) (बिटटू कुमार )-बनमनखी बस स्टैंड पर विहिप प्रखण्ड सह मंत्री नवीन कुमार के प्रतिष्ठान में बिहार बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डा सुग्रीव कुमार जी का अंगवस्त्र ,पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। सम्मानित करने वालों में विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष सह समाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर तिवारी, संध के विश्व विघालय प्रमुख शशि शेखर कुमार, विहिप प्रखण्ड सह मंत्री नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, रवि गुप्ता ,साजन कुमार, अभिषेक सिंह, विशाल कुमार, विजय कुमार, अभिषेक आनंद,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया। शिव शंकर तिवारी ने कहा कि सम्मान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।डॉ सुग्रीव कुमार जी बाल संरक्षण जैसे संवेदनशील विषयों पर सतत कार्यरत हैं। हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।उनकी सरलता, समर्पण और सेवा-भावना वास्तव में सराहनीय। दो सुग्रीव कुमार पूर्व में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री के काल में गांव-गांव भ्रमण किया ।वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय सह मंत्री बने डा सुग्रीव कुमार जी रविदास समाज से आते हैं ।आज बनमनखी में रविदास समाज के द्वारा भी उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।