Bringing Today's Stories and news to Your Screen

Mithila StoriesNews

बिहार के सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के पुनर्विकास

*बिहार के सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के पुनर्विकास का हुआ श्रीगणेश* बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार को पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर के भूमि पूजन में भाग लिया और मंदिर की आधारशिला रख दी है। पुनौरा धाम मां सीता की जन्मस्थली है और यहीं पर पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी जिले में पुनौरा धाम में मां जानकी के मंदिर के लिए पहले से 17 एकड़ उपलब्ध जमीन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 50 एकड़ जमीन अलग से उपलब्ध कराई गई है। यानी माता सीता का मंदिर और इसका परिसर कुल 67 एकड़ में होगा और यहां सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।बिहार सरकार के मंत्रिमंडल ने बीते 1 जुलाई को पुनौरा धाम मंदिर परिसर के विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इस राशि में से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और उसके परिसर के विकास पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, 728 करोड़ रुपये पर्यटन संबंधी कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके अलावा, 16 करोड़ रुपये 10 वर्षों तक व्यापक रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने दुनियां कहा है कि मंदिर का विकास 890 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसमें से 728 करोड़ रूपया परिक्रमा पथ और अन्य सरचनाओं पर खर्च होगा।सोर्स – इंडिया टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *