BSF जवान पूर्णम कुमार शा की हुई वापसी
भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम संधि पर बनी सहमति के बाद पूर्णम कुमार शा को वापिस किया गया।
बदले में भारत ने भी पाकिस्तान के एक रेंजर को वापिस छोड़ दिया है।

21 दिन के बाद पाकिस्तान ने पूर्णम कुमार शा को वापिस छोड़ा।
BSF प्रवक्ता ने हिंदुस्तान समाचार को बताया की पाक रेंजर्स ने पूर्णम कुमार शा को अमृतसर में अटारी स्थित संयुक्त जांच चौकी पर उनके भारत के हवाले कर दिया गया है।
सुरक्षित वापसी पर परिवार ने जताया केंद्र सरकार का आभार
पहले उनका मेडिकल होगा फिर होगी काउंसलिंग BSF के प्रवक्ता ने दी हिंदुस्तान समाचार को जानकारी

दाढ़ी , मूंछ के साथ बिखरे बालों वाली एक तस्वीर हो रही है है वायरल जो कि जारी की गई है
22 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पंजाब में अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर उनको अपने कब्जे में ले लिया था /पूर्णम शॉ किसान गार्ड के हिस्से में थे और उन्होंने अंतराष्ट्रीय सीमा को लेकर गलत अनुमान लगा लिया यानी कि उन्हें लगा ये हिंदुस्तान का ही बॉर्डर है और वो एक पेड़ के नीचे आराम करने लगे ।
पाकिस्तानी रेंजर्स ने मौके का फायदा उठा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया …
Written by Sadhana Bhushan…edited by Sadhana Bhushan … Source – Hindustan Times…pictures google ..