चंडीगढ़ में एक बड़ी साजिश नाकाम, क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
इन दिनों देश में बने युद्ध के हालात के बीच चंडीगढ़ में एक बहुत बड़ी वारदात होते – होते टल गई है। दरअसल, चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को भारी मात्रा में हथियारों और आरडीएक्स के साथ पकड़ा है। पुलिस को इनसे टाइम बम और कुछ पिस्टल बरामद हुई हैं। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपित आतंकी हैप्पी पासियां की गैंग के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक ये संदिग्ध आतंकी चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित पुलिस थाने को बम से उड़ाने की फिराक में थे। पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी और इन्हें जीरी मंडी चौक के पास से पकड़ा है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। ये दोनों अभी सेक्टर 39 पुलिस थाने में है और चंडीगढ़ पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चंडीगढ़ में सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। यूनिवर्सिटी ने अपनी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है।
सोर्स – न्यूज18