कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था छांगुर बाबा, लड़कियों को कहता था प्रोजेक्ट
Written by Abhishek Thakur..
Edited by Sadhana Bhushan.
धर्मांतरण का मास्टर माइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से यूपी पुलिस ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पता चला है कि छांगुर बाबा कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था।
छांगुर बाबा का कोड वर्ड कुछ इस तरह था। जैसे मिट्टी पलटना (धर्म परिवर्तन), काजल करना (मानसिक रूप से प्रभावित करना), दर्शन का मतलब था बाबा से मिलना। वहीं लड़कियों को प्रोजेक्ट बुलाया जाता था।

अवैध धर्मांतरण और फंडिंग मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इडी ने बलरामपुर तथा आसपास के इलाकों में छांगुर व उसके साथियों द्वारा खरीदी गई संपत्ति का विवरण उप निबंधक कार्यालयों से मांगा। विवरण मिलने के बाद कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी।
साभार: एवीपी न्यूज…