पूर्णिया के साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
संपादित (edited by): रजत रंजन
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
पूर्णिया के साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से ठगी करने में इस्तमाल किए जाने वाले एक लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद किया है। साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभिषेक कुमार चौबे द्वारा साइबर थाना में सूचना दिया गया था कि किराकृक एप के द्वारा सीमांचल ट्रेडिंग के यूपीआई आईडी से उनके एकाउंट से पंद्रह लाख रुपए निकाल लिया गया है।



सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने एक टीम बनाकर पूर्णिया के सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के रजनी चौक के समीप छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि वहां एक सीमांचल ट्रेडिंग के नाम से एक काउंटर चल रहा था, जहां यासिर आरफात नाम का एक युवक यह काउंटर चला रहा था। पुलिस ने युवक के पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस ने जब जांच की तो मोबाइल का नंबर वही था जिस नंबर से फ्रॉड किया गया था। वहीं डीएसपी चंदन ठाकुर ने बताया कि जब जांच पड़ताल की गई तो इस नाम पर अलग-अलग जगहों पर फ्रॉड का पांच हजार केस दर्ज है और इस ऐप के माध्यम से दो से तीन करोड़ रुपया फ्रॉड किया गया है ।
बाइट… चंदन कुमार ठाकुर साइबर डीएसपी पूर्णिया