दरभंगा रेलवे स्टेशन एक्सीलेटर बना सेल्फी केंद्र

आजकल सेल्फी लेना लोगों की आदत सी बन गई है या यूं कहे तो कल्चर या ट्रेंड हो गया है। अभी हाल में ही मेरा दरभंगा स्टेशन (बिहार) पर जाना हुआ।
मैने देखा कि युवा और बच्चे एक्सीलेटर की तस्वीर या एक्सीलेटर के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए व्याकुल हो रहे थे, वहीं एक एक्सीलेटर का काम होता है कि भारी समान, बुजुर्गों, महिलाओं और जिन्हें चलने में समस्या हो, उनकी सुविधा के लिए बनाया जाता है, ताकि उन्हें आने जाने में असुविधा नहीं हो।

युवा वर्ग के लिए बना आकर्षण का केंद्र – अब युवा वर्ग को लग रहा है कि जब तक सेल्फ़ी नहीं लेंगे तब तक उनका सफ़र ही एक पूरा नहीं होगा।
बच्चे भी ले रहे मजे – अगर ट्रेन आने में देरी लग रही है और बच्चा परेशान कर रहा है तो बच्चों के मामा, चाचा, बड़ा भाई सब मिलकर घूम रहे हैं।

दोस्तों की मिलने की जगह – अगर बच्चे स्कूल ओर कॉलेज में ठीक से बात नहीं कर पाते तो इस जगह पर आकर गप लड़ाते हैं।
साधना भूषण के द्वारा
- शाहरुख खान सहित इस अभिनेता को मिला नेशनल अवॉर्ड
- नगर परिषद सभापति संजना देवी ने एक साथ चार पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास
- SSC Protest: दिल्ली में इन मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
- Aamir to Show Films on YouTube channel for 100 Rs
- When Mercedes got submerged in rainwater, the owner got furious and sent a notice to the Municipal Corporation Commissioner