दिल्ली एनसीआर में नहीं थम रही बारिश
written by Sadhana bhushan
pic and edited by Sadhana bhushan
मानसून समय से पहले तो आया लेकिन जाने का जैसे नाम ही नहीं ले रहा है ।
हर तरफ बारिश सड़क गड्ढे और गहरे होते जा रहे हैं । लोगों के आम से जिंदगी पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ रहा है।

आम जनता के साधारण से जिंदगी को बारिश के पानी ने बहुत ही प्रभावित करके रख दिया है।
ये सब लगता है ग्लोबल वार्मिंग के पिघलने से ऐसा हो रहा है।
इंसान ने जो बोया है सो काट रहा है वो इस बात को समझ रहा है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया है तो प्रकृति विनाश से पहले का नजारा दिखा रही है लेकिन लॉकडाउन के समय में वो अपना एक रूप सिखा चुकी है ।
लेकिन मनुष्य तो मनुष्य है वो अपने आप को सबसे होशियार और काबिल समझता है लेकिन वो आकार भूल जाता है कि जब प्रकृति कुछ सिखाने पर आती है तो सिखा ही देती है जैसा उसने करोना के वक्त सिखलाया थे ।
लेकिन मनुष्य ने कब किसकी मानी है वो तो जन्मजात जिद्दी उसे तो बस प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना आता है ।
और बस भगवान् के ऊपर सब छोड़ना आता है।