धर्मेंद्र की मरने की खबर से लोगों में मची सनसनी, हेमा मालिनी ने ट्विटर पर आकर गोदी मीडिया को सुनाई खड़ी खोटी
पूरे दिन धर्मेंद्र जी की दुनिया से जाने की खबर न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर चलती रहीं ।
मैं न्यूज स्क्रॉल करती रही की काश ये ख़बर झूठी हो ।
नामी गिरामी। न्यूज चैनल और ऐंकर बोल रही थीं हमारे बीच धर्मेंद्र नहीं थे उनकी पूरी लाइफ के स्ट्रगल शेयर किए जा रहे थे।
मैं छह कर भी कुछ नहीबकर पा रही थी बस अन्दर से एक आवाज आ रही थी कि ये बात झूठ ही है।गूगल और विकिपीडिया पर अपडेट नहीं दिख रहा था तो आत्मा को शांत करने की कोशिश कर रही थी
मैने अंजना कश्यप को भी बोलते सुना आज तक वाली दीदी को तब तो दिल बैठ ही गया अब तो सच में लगता है ऐसा हो ही गया होगा ।
फिर दैनिक भास्कर में भी दिख गया। लेकिन जब हम जी की ट्वीट देख तभी मन को शांति मिली।
मेरी समझ में ये बात नहीं आती कि लोग बिना सच्चाई जाने इतनी बड़ी अपवाह कैसे उड़ा देते हैं कुछ TRP के लिए
