जिंदा कारतूस दो पिस्टल के साथ अपराधी लगा पुलिस के हाथ
दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक कुख्यात अपराधी चढ़ा जानकीनगर पुलिस के हत्थे.फरार एक अपराधी की तालाश में जुटी पुलिस बनमंखी (पूर्णिया) ( बिट्टू कुमार) _ कोशी – सीमांचल के चार जिले क्रमशः पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा और सुपौल के कुख्यात एक अपराधी को जानकीनगर थाना पुलिस ने दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस और बाईक बरामद करने में एक बड़ी सफलता अर्जित किया है.जबकि एक कुख्यात अपराधी बाईक छोड़कर भागने में सफल रहे हैं.जिसकी तालाश में पुलिस जुटी है.जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान एवं चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार ने संयुक्त से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहरावत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी चंदन ठाकुर के निर्देशानुसार बीती रात संघन वाहन चेकिंग एवं विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मिरचाईबाडी भित्ताटोला मनोज साह के पोखर के पास अररिया के अपराधी पूर्णिया में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है.सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान एवं चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सदल-बल के साथ मनोज पोखर चहुंमुखी सड़क पर पहुंचे तो एक बाईक पर सवार दो बाईक सवार अपराधी भागने लगे.दोनों बाईक सवार अपराधी भागने लगे पुलिस भागते देख खदेड़ने लगी.दोनों अपराधी बाईक से भागते समय अनियंत्रित होकर गिर गए.पुलिस ने एक अपराधी चंदन कुमार झा पिता विजय झा ग्राम तिनकोनमा थाना भरगामा जिला अररिया को हिरासत में लेकर तालाशी लिया गया.

अब्धेश शाह, समाज सेवी सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त बनमंखी वाशियों को
जिसमें उसके पास से दो पिस्टल,दो 7.65 एम.एम.का जिंदा कारतूस,एक 315 बोर का जिंदा कारतूस और एक पल्सर बाईक बरामद किया गया.जबकि एक अपराधी मो.सदाम ग्राम तिनकोनमा थाना भरगामा जिला अररिया भागने में सफल रहे हैं जिसकी तालाश में कई अपराधिक ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहे हैं.तथा अररिया पुलिस की भी मदद ली जा रही है.तथा कुख्यात चंदन कुमार झा चार जिले के विभिन्न थाना के आधा दर्जन से अधिक कांण्डों में जेल भी जा चुका है.तथा कई थाना को इसकी तालाश भी थी.पुलिस इसकी कुंडली खंगालने में जुटी है तथा इसके गिरोह के गिरेबान तक पहुंचने में जुटी है.जिसमें गिरफ्तार चंदन कुमार झा ने पुलिस के समझ आधा दर्जन से अधिक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार किया है. बायसी में 282/21 लूटपाट एवं आर्म्स एक्ट रंगे हाथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. मधुवनी टीओपी एवं केहाट थाना से भी जेल जा चुके हैं.बतातें कि जानकीनगर थाना पुलिस ने जिस चहुंमुखी सड़क मनोज साह के पोखर के पास गिरफ्तार किया है वहां चार जिले क्रमशः पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा और सुपौल के अपराधी सुमशान जगह होने और चार जिले के लोगों के आवाजाही होने के कारण व्यवसायियों, व्यापारियों एवं फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों को अपना शिकार बनाकर बड़ी घटनाओं को पूर्व में लगातार अंजाम दे चुके हैं. फोटो