Google ने दस साल के लंबे इंतेज़ार के बाद बदला अपना logo
गूगल ने 10 साल के लंबे अंतराल के बाद अपने Logo को रिफ्रेश किया है। उसका आइकॉनिक G आइकन अब बदल गया है। भले यह फर्क मामूली सा लगे, लेकिन कंपनी की सोच को दर्शाता है कि अब वह एआई की दुनिया में पूरी तरह से गोता लगाने काे तैयार है।

रिपोर्टों के अनुसार, गूगल ने रिडिजाइन किए गए ‘जी’ आइकन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह सब 20 मई को प्रस्तावित गूगल के सालान I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से पहले हाे रहा है। नए लोगो में स्मूद ग्रेडिएंट ट्रांजिशन दिखाई देता है। पहले वाले लोगो में सभी कलर्स अलग-अलग बंटे हुए थे, जिन्हें अब मिक्स कर दिया गया है। इनमें रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू कलर्स शामिल हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, नया ‘G’ आइकल अब लेटेस्ट गूगल सर्च ऐप अपडेट में लाइव हो गया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
सोर्स – नव भारत टाइम्स …फोटो साभार – गूगल …पूजा सिंह के कलम से … एडिटिंग साधना भूषण