जन सुराज के प्रशांत किशोर को वैश्य नेता की सलाह
Written by Bittu Kumar
pic credit goes to Bittu Kumar
बनमनखी (पूर्णियां)(बिट्टू कुमार)-जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किए हैंlशुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर वैश्य नेता श्री अवधेश कुमार साह वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्णिया विधानसभा प्रभारी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी के निजी जीवन पर सवाल खड़ा कर उनके सार्वजनिक और राजनीति जीवन पर प्रहार करना किसी भी राजनेता के लिए अत्यंत ही निंदनीय हैl श्री साह ने बताए कि डॉक्टर जायसवाल अपने कार्य क्षमता ,लगन ,मेहनत कर ईमानदारी पूर्वक माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के निदेशक पद पर आसीन हैं l सुदूर देहाती क्षेत्र में इस मेडिकल कॉलेज के द्वारा लाखों के लाख अल्प आय वाले परिवार ,गरीब ,दिन हीन का मुफ्त इलाज होते आ रहा है जो डॉक्टर जायसवाल के सेवा भावना का प्रतीक हैl शायद लगता है कि प्रशांत जी श्री जायसवाल के लोकप्रियता से घबराकर दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं l आप जन सुराज पार्टी के सूत्रधार हैं आप अपने पार्टी को संभालिए अपना काम कीजिए ना कि वर्णन दूसरे पर बयान बाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना आपके राजनीतजीवन के लिए उचित नहीं है lआपके द्वारा लगाया गया संपूर्ण आरोप दुर्भाग्यपूर्ण,बुनियाद एवं तथ्यहीन है l श्री साह ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि वास्तव में आप एक अच्छे सलाहकार हो सकते हैं वरन् एक राजनेता नहीं आप जो कर रहे हैं वह आपके लिए आपके पार्टी के लिए राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ हैl