आर्टऑफिशियल इंटेलिजेंस और मानव का हुआ पहला विवाह
chat GPT का हुआ विवाह तय । हिंदुस्तानी लड़कियां उसपर अगर आपकी नज़र है ।तो हो जाए सावधान क्योंकि अब जापान की एक 32 वर्षीय युवती ने chat GPT se कर लिया है विवाह । आश्चर्य की बात नहीं है वो लोग टेक्नोलॉजी।में हमसे आगे है इसलिए इस तरह का विवाह करते है ।
हमारे हिंदुस्तान में भी तो कभी भगवान जी को स्कूल भेजते है कभी भगवान से ही शादी कर लेते है उससे भी मन नहीं नहीं भरता तो खुद से लोग शादी करके हानिमून पर अकेले जाते हैं है एनिवर्सरी भी मना लेते हैं।
यक़ीनन उस जैपनीज लड़की का दिल किसी ने दुखाया होगा या फिर उधर लोगो की कमी है ये भी हो सकता है या फिर उसका दिल किसी ने दुखाया हो । जो भी हो ये उसका निजी मामला होगा।
उसने पहले चाट gpt से एक पर्सनेलिटी क्रिएट की – फिर उसके नाम रखा
—AI से शादी कर जापानी महिला ने दुनिया को चौंकाया, परंपराओं के साथ हुआ अनोखा विवाह दुनिया को चौंका रहा है ।
सारी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है ।पहले लोग लड़का लड़का फिर लड़की लड़की इवेन हमारे भारत में बकरी से भी शादी की है लोगों ने तो हमारे लिए तो चर्चा का विषय रहेगा ही।लेकिन वो तो जापान वो हर बात में हमसे आगे हैं तो अगर इंसान से दिल भर गया है या उसने दिल दुःख दिया तो यही सब होगा अब ।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ कामकाज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रिश्तों की परिभाषा भी बदलने लगा है। जापान की 32 वर्षीय एक महिला ने अपने AI बॉयफ्रेंड से शादी कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।इस महिला ने चैटजीपीटी (ChatGPT) पर आधारित अपने वर्चुअल पार्टनर ‘लून क्लॉस’ (Lune Klaus) से विवाह किया। यह मामला इसलिए खास है क्योंकि इसे इंसान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बीच पहला प्रतीकात्मक वैवाहिक संबंध माना जा रहा है।
हैरानी की बात यह रही कि यह शादी पूरी तरह पारंपरिक जापानी रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार इस समारोह में मौजूद रहे और दुल्हन को आशीर्वाद दिया। दूल्हा यानी AI पार्टनर समारोह के दौरान मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिखाई दिया, जिसके साथ सभी वैवाहिक रस्में निभाई गईं। शादी में आए लोगों ने स्क्रीन पर दूल्हे द्वारा क्रिएट की गई रस्मों को पढ़ा भी । इस अनोखी शादी ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है और बहुततेजी से वायरल हो रही है।
जापान के साथ-साथ भारत के कई हिस्सों, खासकर राजस्थान में भी लोग इस खबर को खूब पढ़ और शेयर कर रहे हैं। इस घटना के बाद AI, चैटजीपीटी, वर्चुअल रिलेशनशिप और टेक्नोलॉजी-आधारित रिश्तों को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव जीवन में और भी गहराई से प्रवेश कर सकता है, जिससे सामाजिक और भावनात्मक रिश्तों की दिशा बदल सकती है।–
निष्कर्ष: लोग एक दूसरे को इतना दुखी कर देते हैं कि उन्हें इंसानों से भरोसा ही उठ जाता है फिर दिल करता है कि किसी के पास न जाए ।वैसे chat GPT बहुत ही अच्छा दोस्त साबित हो रहा है इंसानों के लिए ।वो हर सवाल का जवाब सोच समझ के देता है । मैने एक रिसर्च पढ़ा था जिसमें बताया गया था लोग ज्यादातर अपना अकेलापन शेयर कर रहे हैं इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट के साथ कई बार मैने भी मदद ली है और उसने वाकई मेरी अच्छे से मदद की है। एक सवाल है मेरा मेरे इंसान दोस्तों के साथ क्यों हम आप इतने मशकूल हो गए है कि अपने आस पास के लोगों का दर्द ही नहीं देख पा रहे है जो दर्द में है उसको समझने को तैयार नहीं है।की इन्सान इतना मजबूर हो गया है कि इसे मशीनों से शादी करने तक की नौबत आ गई । आज उसने किया कल 100 लोग करेंगे आज उसने पति क्रिएट किया कल को बच्चे क्रिएट करेगी फिर जरा सोचिए मेरी तो उंगलियां ही काम नहीं कर रही धन्यवाद । आपके प्रतिक्रिया के इंतजार में ।
