Bringing Today's Stories and news to Your Screen

News

*झारखंड से बड़ी खबर, दो ट्रेनों के हुई आपस में भिड़ंत*

Written by pooja Singh

*झारखंड से बड़ी खबर, दो ट्रेनों के हुई आपस में भिड़ंत*झारखंड के सेरीकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार तड़के एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। बताया गया कि मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।जानकारी के मुताबिक, आयरन ओर लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी। चांडिल स्टेशन पार करने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के कई डब्बे बगल वाले ट्रैक पर आ गए। इस वजह से विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उन डिब्बों से टकरा गई। दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल रेलवे ने इसकी जांच शुरू कर दी है।सोर्स – अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *