मां बेटे ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान
:—ग्रेटर नोएडा: मां ने बेटे संग 13वीं मंज़िल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा – ‘और टेंशन नहीं देना चाहते’
ग्रेटर नोएडा, 15 सितम्बर। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एस सिटी सोसाइटी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ 13वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
मानसिक बीमारी से था बेटा पीड़ित – पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का बेटा मानसिक रूप से बीमार था और लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें महिला ने बेटे की बीमारी और तनाव को आत्महत्या का कारण बताया है।
सुसाइड नोट में लिखा – “हम दोनों ख़ुद जिम्मेदार हैं”
सुसाइड नोट में महिला ने आगे लिखा है –“हम दोनों आपको और टेंशन नहीं देना चाहते। इसलिए हम ये दुनिया छोड़ रहे हैं। हमारी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है, इसके लिए सिर्फ हम जिम्मेदार हैं।
”पुलिस की कार्रवाई – पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि यह कदम महिला ने बेटे की बीमारी और मानसिक तनाव की वजह से उठाया।
इलाके में गम का माहौल – इस दर्दनाक घटना से सोसाइटी और आसपास के इलाके में शोक की लहर है। पड़ोसियों का कहना है कि महिला का परिवार अच्छे स्वभाव का था और किसी ने नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठाएंगी
