महाविद्यालय के प्राचार्य मांगे माफी वरना होगा उग्र प्रदर्शन
*महाविद्यालय का प्राचार्य अविलंब माफी मांगे अन्यथा होगा उग्रआंदोलन : अभाविप*बनमनखी (पुर्णिया):-(बिट्टू कुमार )-अनुमंडल अंतर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद भारतीय के द्वारा लगातार एबीवपी एवं अन्य हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं को असमाजिक तत्व से संबोधन करते हुए नीचा दिखाने एवं महाविद्यालय मे बड़े पैमाने पर मनमानी कर रहा है जिससे बनमनखी के एबीवपी एवं अन्य हिंदु संगठन के कार्यकर्ता आक्रोषित हैं। एबीवपी एवं अन्य हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद भारतीय के इस प्रकार की भाषा एवं मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अन्य हिंदु संगठन के नेतृत्व मे महामहिम राज्यपाल के नाम बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांगपत्र सौपा है और एबीवपी एवं अन्य हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर मे कहा कि अगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद भारतीय अविलंब एबीवीपी एवं हिंदु संगठन से माफी नही मांगा तो एबीवपी एवं हिंदु संगठन के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन, विश्विद्यालय प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी उक्त बातें अभाविप के जिला संयोजक साजन कुमार ने कहा।
मांगपत्र सौपने मे अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य विशाल कुमार, अभिषेक सिंह, रोशन यादव, दीपक कुमार योगी, स्वदेश कुमार, धीरज कुमार, कुमार गौरव, शिवशंकर तिवारी, श्यामदेव पासवान, डाॅक्टर कृष्णा कुमारी, गुड्डू चौधरी, मंगल कुमार, सुधीर यादव, शशि शेखर कुमार, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार, रोहित कुमार, देवेन्द्र कुमार, डबलु कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
