बनमनखी मे खुला मन्नत ज्वेलर्स का भव्य एक्सक्लूसिव शो रूम,सांसद पप्पू यादव, सभापति संजना देवी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
फोटो साभार: बिट्टू कुमार
बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी काली मंदिर रोड अनुप लाल मेहता चौक स्टैंड स्थित मन्नत ज्वैलर्स का हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथि पूणियां सांसद पप्पू यादव एवं बनमनखी नगर परिषद सभापति संजना देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रोपराइटर हिमांशु सोनी को बधाई दी। वहीं प्रोपराइटर हिमांशु सोनी ने बताया कि अब लोगों को पूर्णिया नहीं जाना होगा क्योंकि मन्नत ज्वेलर्स में सभी प्रकार के आभूषण उपलब्ध है सौ प्रतिशत शुद्धता एवं हॉलमार्क के साथ सोने के जेवर आसान EMI पर हर लोगों की जरूरत को पूरा करेंगे। साथ ही हर खरीदारी पर इश्योरेंस फ्री होगा।

इस अवसर पर समाजसेवी नरेश यादव, पार्षद ठाकुर रंजीत सिंह, संतोष केशरी गणमान्य लोग उपस्थित हुए।