Met Gala 2025: शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में ली धमाकेदार एंट्री
By: Pooja Singh
Edited By: Rajat Ranjan
Source: ETV Bharat
Pic Credit: Instagram

मेट गाला 2025 का आगाज हो चुका है। यह आयोजन मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट हो रहा है। 2025 मेट गाला की थीम ‘टेलर्ड फॉर यू’ है। इस साल मेट गाला भारतीय सिनेमा और फैशन के लिए खास है। शाहरुख खान से लेकर दिलजीत दोसांझ जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मेट गाला में डेब्यू किया है।

हिंदी फिल्म जगत के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में अपनी पहली शानदार उपस्थिति सब्यसाची के ब्लैक सूट में दी, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पहनी थी, जो थीम सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल पर आधारित थी।अभिनेता शाहरुख ने स्टाइलिश ब्लैक सूट, ‘SRK’ और ‘K’ अक्षर वाले दो नेकलेस, कई सारे रिंग्स, एक शानदार घड़ी और गोल्डन डिटेलिंग वाली राजदंड के साथ अपने लुक को पूरा किया।

उन्होंने ब्लैक ग्लासेस के साथ अपने लुक को और निखारा। शाहरुख खान ने ब्लू कार्पेट पर अपने ओपन-हैंडेड पोज से फैंस का दिल जीत लिया। वहीं, डिजाइनर सब्यसाची भी उनके साथ व्हाइट आउटफिट में नजर आए।

अभिनेता शाहरुख खान के अलावा दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में अपनी पहली धमाकेदार एंट्री की और अपनी पंजाबी संस्कृति को पूरी शान से दुनिया के सामने पेश किया। मशहूर डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा बनाए गए ‘महाराजा लुक’ में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत ऑफ-व्हाइट अचकन, पायजामा और पगड़ी में नजर आए। जिसमें वो बेहद खास नजर आए।

दिलजीत दोसांझ के इस खास आउटफिट पर गुरुमुखी में लिखे शब्द थे। इतना ही नहीं, दिलजीत दोसांझ के आउटफिट पर पंजाब का नक्शा भी बनाया गया था। जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उनके पूरे आउटफिट ने नेकलेस, पगड़ी ज्वैलरी और तलवार के साथ उनके लुक को पूरा किया। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। जहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।
